केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,981 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल मामले 3,40,53,573 हो गए हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 2,01,632 है और पिछले 24 घंटों में 17,861 ठीक हुए. जिसके बाद कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 3,33,99,961 हो गई है. वहीं कल तक166 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद कुल मौतें 4,51,980 दर्ज की गई. वहीं अब तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 58,98,35,258 है, जिसमें कल 9,23,003 लोगों के टेस्ट किए गए.
वहीं देश में कल कोरोना (Covid-19) के 16,862 नए मामले सामने आए और 379 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट फिलहाल 98.07% है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 19,391 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 3,33,82,100 हो गई है.