ललितपुर जिला जेल में बेकाबू हुआ कोरोना, नौ और बंदी हुए पॉजिटिव

ललितपुर जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 10 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें नौ बंदी हैं। इससे जेल प्रशासन में खलबली मच गई है। बीते दिन भी जिला कारागार में 10 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दो दिन के अंदर 19 कोरोना के मरीज मिले हैं। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है।जिला कारागार में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सोमवार को 330 बंदियों की एंटीजन सैंपल लेकर जांच की गई है। हालांकि इनमें कोई भी बंदी संक्रमित नहीं पाया गया है। वहीं जनपद में अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर 589 मरीजों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए। इनमें 211 आरटीपीसीआर और 378 एंटीजन सैंपल हैं।

संक्रमित बंदियों को अलग बैरक में किया आइसोलेट
जिला कारागार में कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते कारागार प्रशासन द्वारा सावधानी बढ़ा दी गई है। कारागार में संक्रमित पाए गए बंदियों को अन्य बंदियों से अलग बैरक में आइसोलेट किया गया है। संक्रमित मरीजों की मिलाई पर रोक लगा दी गई है और उनकी जेल के पीसीओ से परिजनों से बात कराई जा रही है। बंदियों को मास्क पहनने को दिए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार शुरू कर दिया गया है।

एक ही बैरक में रहने वाले बंदी मिले संक्रमित
अभी तक जिला कारागार में जो बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें अधिकांश बंदी एक ही बैरक में साथ में रहने वाले हैं और यह काफी पास-पास सोते थे। हालांकि संक्रमित अधिकांश बंदियों को कोई दिक्कत नहीं है। इनमें से मात्र तीन बंदियों को हाथ पैरों में दर्द की शिकायत है।जिला कारागार में सोमवार को नौ बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक कारागार में बीस बंदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में सोमवार को तीन सौ नए बंदियों का सैंपल लिया गया है। सभी कोरोना संक्रमित बंदियों को अन्य बंदियों से अलग आइसोलेट कराया गया है। अब कर्मचारियों की जांच भी कराने को कहा गया है। – डॉ. जेएस बक्शी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी।

सदर विधायक ने भी कराई जांच
सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने सोमवार को अपने आवास पर कोरोना की एंटीजन जांच कराई जिसमें वह संक्रमित नहीं मिले। उनका सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है।जिला कारागार में जो बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं, उन्हें अलग बैरक में क्वारंटीन किया गया है। उनका उपचार शुरू कर दिया है और उन्हें प्रोटीन युक्त डाइट दी जा रही है। – डॉ.विजय द्विवेदी, चिकित्सक, जिला कारागार।

ये बरतें सावधानी
– मास्क का प्रयोग करें।
– खासकर बच्चे और बुजुर्ग भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें।
– सामाजिक दूर का पालन करते रहें।
– हाथों को सैनिटाइजर से धोते रहें।
– अगर अब तक वैक्सीन नहीं लगी है, तो जिला अस्पताल जाकर वैक्सीन लगवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here