देश की राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में कोविड से संक्रमित 20 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. कोरोना संक्रमण दर 3.85 फीसदी हो गई है, जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 11,716 है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,952 पहुंच गया है. होम आइसोलेशन में 8170 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.63 फीसदी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2272 केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना से कुल आंकड़ा 18,40,919 पहुंच गया है. 24 घंटे में 4166 मरीज डिस्चार्ज हुए और कुल आंकड़ा 18,03,251 पहुंच गया है. 24 घंटे में 59,036 कोरोना टेस्ट हुए, जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,51,40,306 पहुंच गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 32,780 और कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.63 फीसदी और रिकवरी दर 97.95 फीसदी है.
कोरोना के मामले में कमी आते ही दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को स्कूल खोलने का फैसला लिया है. यहां 7 फरवरी से 9-12 के स्कूल खुलेंगे. साथ ही तुरंत प्रभाव से कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने के आदेश दिए गए हैं. सभी दिल्ली सरकार के दफ्तर अब 100% क्षमता पर चलेंगे. सभी प्राइवेट दफ्तर भी अब 100 प्रतिशत क्षमता पर चलेंगे. 50% क्षमता पर रेस्टोरेंट सुबह 8:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक खुल सकेंगे.