हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की जान चली गई। मैक्सवेल अस्पताल के सामने हुए इस हादसे में रुड़की की ओर जा रहे दीपक सिंह (36) और उनकी पत्नी कमलेश (34) निवासी आर्य नगर, लाल मंदिर कॉलोनी, ज्वालापुर की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़ ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे दंपती की मोटरसाइकिल को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ने वहीं दम तोड़ दिया।
सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।