दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी होने लगी है। मंगलवार के बाद बुधवार को फिर से आंकड़ों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में 5673 मामले सामने आए हैं, जबकि 4128 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। वहीं आज 60571 टेस्ट किए गए।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 40 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। हालांकि इनमें से एक मरीज की मौत अगस्त में हो गई थी जिसे आज के आंकड़ों में शामिल किया गया है।
बीते 10 दिनों में दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है। जबकि आज की पॉजिटिविटि रेट 9.37 प्रतिशत दर्ज की गई है। फिलहाल दिल्ली में 16822 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।