उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में इस्तीफे की पेशकश कर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल पैदा करने वाले जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश करने वाले मंत्री दिनेश खटीक ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की और माना जा रहा है कि उनकी शिकायत को एड्रेस कर लिया गया है. बता दें कि दिनेश खटीक का एक पत्र वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए थे.
सूत्रों की मानें तो योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक आज दोपहर में लखनऊ वापस आएंगे. माना जा रहा है कि शाम 4 बजे मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ से दिनेश खटिक मुलाकात करेंगे. इस्तीफे की चर्चा के बीच दिनेश खटीक बुधवार को दिल्ली रवाना हुए थे और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की थी. बता दें कि खटीक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित एक पत्र में इस्तीफे की पेशकश की थी. यह खत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.