ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 33 वर्षीय भारतीय मूल के सौरभ आनंद पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह वारदात 19 जुलाई को अल्टोना मीडोज स्थित सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर के नजदीक हुई, जब सौरभ दवा खरीदने के बाद अपने घर लौट रहे थे।
रिपोर्टों के अनुसार, पीछे से आए हमलावरों ने पहले सौरभ को धक्का देकर गिराया और फिर उनकी जेब से कीमती सामान निकालने की कोशिश की। इसी दौरान एक ने उनके सिर पर लगातार घूंसे मारे, जिससे वे जमीन पर गिर गए। इसके बाद एक किशोर ने चाकू निकालकर उनकी गर्दन पर रखा और फिर उनके कंधे, हाथ और पीठ पर हमला किया।
हमले की दर्दनाक दास्तान
अस्पताल में भर्ती सौरभ ने बताया कि उन्होंने चेहरे को बचाने के लिए हाथ आगे किया, तभी चाकू उनकी कलाई तक पहुंच गया। उन्होंने कहा, “पहला वार मेरी कलाई पर, दूसरा हाथ और तीसरा हड्डी तक जा पहुंचा। मैं सिर्फ खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था।”
हमले में सौरभ का बायां हाथ लगभग पूरी तरह से कट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं।
घटना स्थल से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने तुरंत सहायता की और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया। सौरभ को अस्पताल ले जाया गया, जहां कई घंटे चली जटिल सर्जरी के बाद उनके हाथ को फिर से जोड़ने की कोशिश की गई। डॉक्टरों के मुताबिक, सौरभ को सिर, रीढ़ और बांह में भी गंभीर चोटें आई हैं।