दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2,625 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह आतिशबाजी आगामी त्योहारों पर बेचने के लिए ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकुल जैन (24) और तुषार जैन (19) है। उन्हें मंडोली औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। शाहदरा निवासी मुकुल साल 2018 से आतिशबाजी खरीदने-बेचने का व्यापार कर रहा है जबकि तुषार 2020 से उसके साथ 12,000 रुपये महीने के वेतन पर काम कर रहा है।
इससे पहले दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (DPCC) ने दिल्ली में एक जनवरी 2013 तक सभी प्रकार की आतिशबाजी के निर्माण, भंडारण, बेचने, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाने-ले जाने और उसका उपयोग करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने दिल्ली के फेज-2, मंडोली औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी की, जहां उन्हें कुछ लोग अवैध आतिशबाजी ट्रक में लदवाते हुए मिले। मौके से 145 गत्तों में 2,625 किग्रा आतिशबाजी बरामद हुई।
विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम) रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि गोदाम मुकुल जैन का था और उसके रिश्तेदार तुषार को देखभाल के लिए रखा गया था।