नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर हो गई है. पिछले 24 घंटे में पांच हजार से कम केस सामने आए हैं. हालांकि कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंताजनक हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4524 नए केस सामने आए. इस दौरान 340 मरीजों की मौत हुई. पॉजिटिविटी रेट में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 8.42 है.