दिल्ली: कोरोना के 79 नए केस, पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 79 मामले आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. इतने ही समय में 154 लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण दर 0.11 फीसदी हो गई है.

सोमवार को 54 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे, जो कि 15 अप्रैल 2020 के बाद सबसे कम केस है. बता दें कि रविवार को 94, शनिवार को 86 और शुक्रवार को 93 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.

शहर में अब तक 14,34,687 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 14,08,853 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. इस समय 833 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 25,001 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here