दिल्ली: कोरोना के कारण अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कांफ्रेस कर कहा है कि दिल्ली में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि पैरेंट्स और बच्‍चों में डर है कि कहीं स्‍कूल खुले तो संक्रमण बढ़ जाएगा। उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि टीचर्स और पैरेंट्स से यही फीडबैक मिला है कि स्‍कूल बंद रखे जाएं। इस तरह से दिल्ली के सभी स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि दुनियाभर में जहां भी महामारी के बीच स्‍कूल खोलने के आदेश जारी किए गए हैं वहां पर बच्‍चों में केस बढ़े हैं।  ऐसे में दिल्‍ली में बच्चों के माता-पिता में भी कोरोना के फैलने का डर है।  इसलिए हमने अभी स्‍कूल नहीं खोलने का फैसला लिया है। अगले आदेश तक दिल्ली में कोई भी सरकारी या गैर-सरकारी स्कूल बंद रखें जाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here