IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रन से हराया

शारजाह में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 23वें मैच में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स ने दो बदलाव किए हैं। स्टीव स्मिथ ने अंकित राजपूत और टॉम करन की जगह वरुण एरोन और एंड्रू टाय को मौका दिया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स में एक भी बदलाव नहीं हुआ है।

टूर्नामेंट में रॉयल्स की शुरुआत बहुत अच्छी रही और उन्होंने शारजाह में दोनों मैच जीते, लेकिन अबुधाबी और दुबई जैसे बड़े मैदानों पर उन्हें तीनों मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा। अब फिर वे शारजाह पर लौटे हैं और यहां दो मैचों में मिली जीत उनका हौसला बढ़ाने का काम करेगी। दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करके पांच में से चार मैच जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here