दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास पर बुधवार सुबह साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान हमला होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने उन्हें अब जेड श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की है।

हमले के आरोपी राजेश खिमजी को दिल्ली पुलिस ने देर रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को सीधे तीस हजारी अदालत परिसर में पेश नहीं किया गया।

हमले का सिलसिला
सूत्रों के मुताबिक, जनसुनवाई के दौरान फरियादी बनकर आए राजेश ने मुख्यमंत्री को कागज सौंपने के बाद अचानक चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने सीएम का हाथ और बाल पकड़कर धक्का-मुक्की की। इस दौरान सीएम के सिर को टेबल का कोना भी लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आरोपी ने थप्पड़ भी मारा, हालांकि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे खारिज किया। आरोपी को मौके पर ही काबू में ले लिया गया और वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई की।

तत्काल कार्रवाई
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेखा गुप्ता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। आरोपी को सिविल लाइंस थाने लाकर पूछताछ की गई। राजेश खिमजी राजकोट, गुजरात का निवासी है।

जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले 24 घंटे से सीएम आवास की रेकी कर रहा था और मंगलवार को उनके शालीमार बाग स्थित निजी आवास की भी निगरानी की थी। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और किसी सियासी साजिश में उसकी संलिप्तता की जांच जारी है।

आरोपी की मानसिक स्थिति
राजेश की मां भानुबेन ने कहा कि उनका बेटा पशु प्रेमी है, गुस्से वाला स्वभाव है और मानसिक स्थिति भी पूरी तरह संतुलित नहीं है। फिलहाल मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है, और जांच जारी है कि इस हमले में उसके साथ और कौन शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here