नई दिल्ली। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में एक ई-रिक्शा में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। घटना गुरुवार तड़के नंद नगरी में ईएसआई डिस्पेंसरी के पास हुई। पुलिस को घटना के पीछे ई-रिक्शा की बैटरी खराब होने का संदेह है। अधिकारियों ने कहा कि घायलों की पहचान पुष्पराज (45) के रूप में हुई है, जो 85 प्रतिशत जल गया था और 28 वर्षीय गौरव, जो 40 प्रतिशत जल गया था। 95 फीसदी झुलसी पुष्पराज की पत्नी ओमी देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय तिर्की ने कहा कि गुरुवार को उन्हें जीटीबी अस्पताल से तीन लोगों के बारे में सूचना मिली, जो एक जलते हुए ई-रिक्शा के अंदर फंसने के बाद झुलस गए थे। डीसीपी ने कहा, “पता चला कि तीनों ई-रिक्शा सवार लोग मंडोली चुंगी से शाहदरा की ओर बैटरी चालित ई-रिक्शा में जा रहे थे। जब वे नंद नगरी के डी ब्लॉक में ईएसआई डिस्पेंसरी के पास पहुंचे, तो ई-रिक्शा से धुआं निकलने लगा।“ यात्रियों ने ड्राइवर को सचेत किया, तो वह तुरंत रिक्शा छोड़कर भाग गया। इससे पहले कि यात्री बच पाते, ई-रिक्शा धू-धूकर जलने लगा।