दिल्ली: जाफरपुर कलां में मुठभेड़, नंदू गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान कपिल सांगवान उर्फ़ नंदू गैंग से जुड़े दो शार्प शूटरों को पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ में दोनों को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक ये आरोपी छावला क्षेत्र में एक कारोबारी के घर पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में वांछित थे।

मेवात का कुख्यात अपराधी भी दबोचा गया
इसी बीच, पुलिस ने हाल ही में मेवात के कुख्यात बदमाश पप्पी उर्फ़ पप्पू को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में उसे दाहिने पैर में गोली लगी और घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। उस पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल में 65 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या की कोशिश, लूट, अपहरण, झपटमारी, मादक पदार्थ और शस्त्र अधिनियम के मामले, पुलिस पर हमला, एटीएम तोड़फोड़ और वाहन चोरी जैसी वारदातें शामिल हैं।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल, चार कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। डीसीपी दक्षिण-पूर्वी जिला हेमंत तिवारी के अनुसार, पप्पी मूल रूप से राजस्थान के डीग जिले के सहसन गांव का रहने वाला है। वह दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके में दर्ज दर्जनभर वाहन चोरी मामलों में वांछित था। एसटीएफ की टीम लंबे समय से मेवात स्थित गिरोह पर नज़र रखे हुए थी, जो एटीएम तोड़ने और वाहन चोरी जैसी वारदातों में लिप्त था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here