दिल्लीः सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के मामले में 32 लोगों के खिलाफ FIR

फिरोजाबाद के जसराना में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालना दो युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।

जसराना निवासी मोहम्मद अदनान उर्फ डॉ. अदनान अब्बासी और सादिक अली उर्फ इसरायल अली ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को शेयर किया था। पुलिस ने पोस्ट डालने पर कार्रवाई करते हुए दिहुली चौकी के इंचार्ज अनुज कुमार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। 

दोनों आरोपियों को भेजा जेल 

जसराना कोतवाल फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने एवं आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर करने पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया। 

कई युवक रडार पर 

जसराना में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में एक दर्जन से अधिक लोग पुलिस की निगरानी में हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार ऐसे युवकों पर भी जल्दी ही कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि कई शहरों में हुए बवाल के बाद पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here