दिल्ली के सदर बाजार इलाके में शनिवार शाम को आग लगने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगजनी की घटना सदर बाजार स्थित नई पार्किंग के पास एक घर में लगी है। मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने पर जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि आग गैस सिलेंडर फटने से लगी है। हादसे में एक व्यक्ति झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पातल में भर्ती कराया गया है।