दिल्ली: रेड लाइट एरिया जीबी रोड में फायरिंग, 2 घायल

दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड पर मंगलवार कोठे पर आए कुछ लड़कों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले के दौरान कोठे पर काम करने वाली महिला और एक अन्य युवक गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल राधा (30) और इमरान चौधरी (26) को पीसीआर की मदद से एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां राधा की हालत नाजुक बनी हुई है।

गोली चलने की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मामले की छानबीन कर रही है। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि रुपयों को लेकर आरोपियों की राधा से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद इन्होंने गोली चलाई।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 2.00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जीबी रोड स्थित कोठा नंबर-52 पर कुछ लोगों ने गोलियां चला दी हैं। हमले में कई लोगों को गोली लगी है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पुलिस को राधा और इमरान जख्मी हालत में मिले। राधा के सीने व इमरान के कंधे पर गोली लगी थी। 
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि कोठा नंबर-52 की संचालिका पार्वती नामक महिला है। मंगलवार दोपहर को  दो बजे  लड़के कोठे पर आए थे। राधा से बातचीत के दौरान इनकी रुपयों को लेकर उससे कहासुनी हो गई। इस दौरान एक लड़के ने पिस्टल निकालकर उस पर गोली गोलियां बरसा दीं। एक गोली राधा व दूसरी गोली पास में खड़े युवक इमरान को लगी। इमरान भी कोठे पर काम करता है। वारदात के बाद आरोपी पैदल ही अजमेरी गेट की ओर भाग गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं। उसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here