दिल्ली: पहली बार मेट्रो ने 110 किलोमीटर की गति से भरी रफ्तार

एयरपोर्ट मेट्रो लाइन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन ने पहली बार 110 किलोमीटर की रफ्तार भरी है। एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो की रफ्तार बृहस्पतिवार से बढ़कर 110 किमी प्रतिघंटा हो गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की इस पहल से यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (आईजीआई) के टर्मिनल-3 तक महज 16 मिनट में पहुंच सकेंगे।

इससे पहले एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो अधिकतम 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी, जिसे मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बढ़ाने का फैसला किया था। इससे रोजाना हजारों यात्रियों को सड़कों पर लगने वाले जाम की वजह से देरी की समस्या से छुटकारा मिलेगा और फ्लाइट भी मिस नहीं होगी। इसके ट्रायल की सफलता के मिलने से मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने रफ्तार बढ़ाने के लिए हरी झंडी दे दी है। अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन यानी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो 110 किमी की रफ्तार से चलेगी। इसे अलग-अलग चरणों में इस लाइन पर मेट्रो की रफ्तार बढ़ाकर 120 किमी तक प्रतिघंटा करने की योजना है।


देश में पहली बार किसी कॉरिडोर पर मेट्रो ने 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से रफ्तार भरी है। डीएमआरसी का कहना है कि चरणबद्ध तरीके से मेट्रो की गति बढ़ाई जाएगी। नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच 23 किलोमीटर लंबी इस एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो चलाने की स्वीकृति थी और औसतन 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो का परिचालन होता रहा है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन हाई स्पीड मेट्रो कॉरिडोर के रूप में विकसित की गई है।


यह उपलब्धि न केवल नवपरिवर्तन और दक्षता के प्रति डीएमआरसी की प्रतिबद्धता को उजागर करती है, बल्कि एयरपोर्ट लाइन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी बेहतरीन है। तेज गति से यात्रा और एयरपोर्ट लाइन को परेशानी मुक्त कनेक्टिविटी का संयोजन यात्रियों को एक सुविधाजनक व किफायती विकल्प प्रदान करता है। समय के साथ दिल्ली मेट्रो को भी बदला जा रहा है। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। – अनुज दयाल, प्रधान अधिशासी निदेशक (कॉपोर्रेट कम्युनिकेशन), डीएमआरसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here