नई दिल्ली. दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां पर एक लड़की ने कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों की सतर्कता और उनकी सूझबूझ की वजह से लड़की की जान बच गई. बताया जा रहा है कि अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर से लड़की ने छलांग लगा दी थी. पूरी घटना गुरुवार सुबह 7.30 बजे के आसपास की है. लड़की की सुसाइड की खबर सुनने के बाद पूरे मेट्रो स्टेशन पर हड़कंप मच गया.
सुसाइड करने वाली लड़की को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. लड़की की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
CISF ने शेयर किया घटना का वीडियो
सीआईएसएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि CISF जवानों द्वारा त्वरित और विवेकपूर्ण प्रतिक्रिया ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदने वाली एक लड़की की जान बचाई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इतनी ऊंचाई से लड़की कूद जाती है. वहां मौजूद लोग और पुलिस के जवान उसे समझाने की भी कोशिश करते हैं.
अगर CISF ने वक्त रहते अपनी सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो कुछ भी अनहोनी घटित हो सकती थी. वहीं लड़की ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस सुसाइड की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है.