दिल्ली: स्टेशन पर अचानक से मेट्रो के आगे कूदा शख्स, मौत

लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम एक शख्स ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। घायल होने के बाद उसे सीआईएसएफ और मेट्रो कर्मी पास के अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मृतक की शिनाख्त घायल की पहचान अलवर राजस्थान निवासी देवेंद्र कुमार (28) के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रैक पर कूद गया है। 

कॉल की सूचना मिलने पर एसआई रामेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे। जांच के बाद और सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि 5 बजकर 47 मिनट पर एलकेएम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर मेट्रो ट्रेन आने से ठीक पहले एक व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए मेट्रो ट्रैक पर कूद गया। 

घायल की पहचान उसके पास से मिली आईडी से देवेंद्र कुमार पुत्र बाबू लाल सैनी के रूप में हुई है। जो राजस्थान के अलवर का रहना वाला है। घायल को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। जिसे इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया गया। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक के चाचा को सूचित कर दिया गया है। शव को आरएमएल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रख दिया गया है। धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here