दिल्ली: एक लाख का इनामी अजमल पहाड़ी मुठभेड़ में गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानीके बदरपुर इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर किया है. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा है. बदमाश की पहचान मोहम्मद अजमल पहाड़ी के रूप में हुई है जिस पर एक लाख का इनाम घोषित है.

दिल्ली के बदरपुर में शाम करीब 6:00 बजे ये मुठभेड़ हुआ. दोनों तरफ से करीब सात राउंड फायरिंग हुई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अजमल के पैर में गोली लग गई. बताया जा रहा है कि अजमल पर पहले से 12 मामले दर्ज हैं. उस पर यूपी पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है.


इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया है. मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया. बताया जा रहा है कि अजमल दिल्ली पुलिस के एक मामले में भी फरार चल रहा था. अजमल मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. फिलहाल, वो दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर किराए पर रह रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here