दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में एक दहशत भरा मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद के कारण एक दामाद ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी। 27 वर्षीय प्रिया और 63 वर्षीय कुसुम सिन्हा पर आरोपी योगेश सहगल ने कैंची से हमला किया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, यह हत्याकांड पारिवारिक विवाद के चलते किया गया। हत्या में प्रयुक्त कैंची पुलिस ने बरामद कर ली है।
योगेश सहगल घटना को अंजाम देने के बाद फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर घटना की पूरी सच्चाई उजागर करने की कोशिश कर रही है। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं और सभी एंगल से जांच की जा रही है।