दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश की पत्नी ने रखा अपना पक्ष

200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में आरोपी ठग सुकेश चन्द्रा और अन्य के खिलाफ अभियोग तय करने के मुददे पर जिरह शुरू हो गई। सुकेश की पत्नी ने कहा कि उसके खाते में आए पैसे की उसे जानकारी थी और उसे यह जानकारी नहीं थी कि पैसा गलत तरीके से आया है। उसने माना कि जो पैसा आया है वह सही है। वहीं सुनवाई के दौरान मामले में आरोपी जैकलीन फर्नाडिस भी अदालत में उपस्थित थी।]

पटियाला हाउस अदालत स्थित विशेष न्यायाधीश शैलेन्द्र मलिक के समक्ष उनकी पत्नी के वकील ने कहा कि उनकी मुवक्किला के खिलाफ ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि वह वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लिप्त है। उन्होंने कहा उनके पति ने जो भी पैसे खाते में डाले उसके अनुसार सही कमाई के थे। उसे ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि पैसे ठगी के हैं। उसे अपने पति पर विश्वास है।

अदालत ने सुकेश की पत्नी से सवाल किया कि आपने जेल में बंद सुकेश से फोन पर बात की और व्हाट्स एप कॉल की। क्या आपको नहीं पता यह गैरकानूनी है और आप कानून के तहत बात कर सकती थी। इस पर उसकी पत्नी ने चुप्पी साध ली। इसी के साथ उनकी और से अभियोग पर जिरह पूरी हो गई। अब मामले में अन्य आरोपी अपना पक्ष रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here