दिल्ली: द्वारका में कुख्यात गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, कारतूस बरामद

दिल्ली के द्वारका में गुरुवार सुबह पुलिस ने कुख्यात गिरोहों के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए हैं।

द्वारका के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्द्धन ने बताया कि पुलिस गश्त कर रही थी तभी सूत्रों ने सूचना दी कि तीन लोग कोई अपराध करने की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो तीन संदिग्ध मिले। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो अवैध पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपी कुख्यात गिरोहों से संबद्ध हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा उन्हें गुरुवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here