उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अजान के वक्त रोका भाषण, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम में पहुंचे उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अजान के वक्त अपना भाषण रोक दिया. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. 

बृजेश पाठक भाषण दे रहे थे तभी इंदिरा नगर की एक मस्जिद से आजान की आवाज सुनाई दी, जिसके चलते डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने बीच में ही अपना भाषण रोक दिया. वहीं, अजान खत्म होने के बाद आगे का संबोधन दिया. 

एक बीजेपी समर्थक ने इस पूरे वाकए का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में समर्थक कहता नजर आ रहा है, ”बहुत ही अच्छी पहल देखने को मिल रही है कि बृजेश पाठक ने अपना भाषण रोक दिया है, क्योंकि अजान शुरू हो गई है.”

वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अजान के वक्त अपना भाषण रोक दिया है. वह एक अच्छा संदेश देने का काम कर रहे हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here