अलवर में श्रद्धालुओं पर कहर: करंट लगने से दो कांवड़ियों की मौत, छह गंभीर

राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के बिचगांव गांव में बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। कांवड़ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रक में उस वक्त करंट दौड़ गया जब वह 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।

हादसे के बाद गांव में रोष, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

घटना के तुरंत बाद इलाके में हड़कंप मच गया। नाराज़ ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।

गंभीर घायलों को किया गया अलवर रेफर

हादसे में झुलसे छह घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए अलवर के राजकीय अस्पताल भेजा गया, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। कुछ अन्य घायलों का इलाज लक्ष्मणगढ़ और गढ़ी सवाईराम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है।

हादसे में दो की मौत, मृतकों की पहचान हुई

इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान बिचगांव निवासी गोपाल (22) पुत्र लालाराम और सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम के रूप में हुई है। दोनों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा से लौट रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि कांवड़ियों से भरा ट्रक गांव में प्रवेश कर रहा था, तभी अचानक यह करंट की चपेट में आ गया।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई बहुत कम है और पूर्व में भी इस संबंध में विभाग को कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने लोगों को समझाकर जाम हटवाने की कोशिश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here