चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार (20 मई) को अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने अगले साल आईपीएल में खेलने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान दी। उन्होंने अपने फैसले के पीछे का कारण भी बताया। 40 वर्षीय धोनी ने कहा कि चेन्नई में उनके प्रशंसकों के सामने नहीं खेलना उनके साथ अन्याय होगा।
अगले साल आईपीएल में खेलने के सवाल पर धोनी ने कहा, “निश्चित रूप से खेलूंगा, क्योंकि चेन्नई को धन्यवाद नहीं कहना अनुचित होगा। सीएसके के प्रशंसकों के लिए ऐसा करना अच्छा नहीं होगा।”