जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की डॉ. बीआर आंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी में बाहरी छात्रों के प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए अत्याधुनिक प्रवेश प्रणाली लगाने को लेकर विवाद तेज हो गया है। इस दौरान जेएनयू छात्र संघ के पदाधिकारी और प्रशासन आमने-सामने आ गए।
सूत्रों के अनुसार, मशीन लगाने के दौरान झड़प हुई, जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष नीतीश कुमार के पैर में चोट लग गई। बताया गया है कि प्रवेश रोकने की कोशिश के दौरान गेट का शीश टूटकर उनके पैर में लगा। इस पर दिल्ली पुलिस कैंपस में पहुंची।
पिछले दिनों लाइब्रेरी के रीडिंग रूम में टेबल पर जातिसूचक और आपत्तिजनक शब्द लिखे जाने का मामला भी सामने आया था। इसके बाद दो पूर्व छात्रों को दोषी मानते हुए परिसर में आने से रोक दिया गया। जेएनयू छात्र संघ की सचिव मुंतेहा फातिमा ने कहा कि इस घटना के बाद से प्रशासन छात्रों के लाइब्रेरी में पढ़ने के अधिकार को सीमित कर रहा है। इसके तहत फेस रिकग्निशन आधारित प्रवेश प्रणाली को लागू किया जा रहा है।