केंद्र सरकार ने घरेलू उपयोग के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी करीब एक साल बाद की गई है। इससे पहले 9 मार्च 2024 को सिलेंडर की कीमत में ₹100 की कटौती की गई थी। अब जुलाई 2022 के बाद पहली बार सिलेंडर की कीमत में इजाफा हुआ है, जब इसी तरह ₹50 का बढ़ावा किया गया था।
वहीं, पेट्रोल और डीजल को लेकर सरकार ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इनकी कीमतों में राहत मिल सकती है। यानी जहां एक ओर रसोई गैस महंगी हुई है, वहीं आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है।