बिहार में SIR पर घमासान के बीच वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले SIR (स्टेट इलेक्टोरल रजिस्टर) को लेकर उठे विवाद ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। यह मामला अब केवल राज्य तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दिल्ली तक इसका विरोध देखा जा रहा है। लोकसभा में भी विपक्ष ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर मतदाता डेटा से छेड़छाड़ और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए। इसी कारण संसद की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

चुनाव आयोग करेगा ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी

चुनाव आयोग बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए 90,817 मतदान केंद्रों पर तैयार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जल्द ही जारी करेगा। यह सूची 38 जिलों के जिलाधिकारियों के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सौंपी जाएगी और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

खरगे बोले– SIR लोकतंत्र पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने SIR की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे लोकतंत्र के खिलाफ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली वंचित तबकों के मताधिकार को सीमित करने का प्रयास है और कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने संसद के बाहर विपक्षी नेताओं के साथ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर सीधा आरोप

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने SIR मामले को लेकर चुनाव आयोग पर सीधा हमला करते हुए कहा कि “वोट चोरी हो रही है और हमारे पास इसके ठोस प्रमाण हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आयोग भाजपा के पक्ष में काम कर रहा है और चेताया कि यह मामला बहुत बड़ा है, जिसके सबूत जल्द ही सामने लाए जाएंगे।

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की अपलोडिंग जारी

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बिहार में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को वेबसाइट पर अपलोड करने का काम चल रहा है। कुछ जिलों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि कई जगहों पर अपलोडिंग अभी जारी है। आयोग की वेबसाइट पर जाकर नागरिक यह जांच सकते हैं कि उनका नाम सूची में शामिल है या नहीं।

यदि किसी का नाम सूची में नहीं है, तो वह आपत्ति दर्ज करवा सकता है और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना नाम जुड़वा सकता है। वहीं, यदि किसी गलत नाम की प्रविष्टि पाई जाती है, तो उस पर भी आपत्ति की जा सकती है। आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि आपत्तियों के निपटारे के लिए बड़े स्थानों जैसे कम्युनिटी हॉल में शिविर लगाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here