राजधानी दिल्ली में शनिवार को पूरे दिन रुक-रुककर हुई बारिश ने हवाई यात्रा और सड़क यातायात, दोनों को प्रभावित किया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर मौसम की मार से 300 से ज्यादा उड़ानें देरी से रवाना हुईं, जबकि कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। राहत की बात यह रही कि किसी भी उड़ान का मार्ग बदलना नहीं पड़ा।
देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे आईजीआई से रोज़ाना करीब 1,300 उड़ानें संचालित होती हैं। एक उड़ान ट्रैकिंग पोर्टल के मुताबिक, शनिवार को उड़ानों के टेक-ऑफ में औसतन 17 मिनट की देरी दर्ज की गई।
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यात्रियों को संभावित देरी के प्रति सतर्क रहने और सफर के लिए अतिरिक्त समय रखने की सलाह दी। एयर इंडिया ने भी चेतावनी दी कि मौसम के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है।
बारिश ने सड़कों की हालत भी बिगाड़ दी। कई इलाकों में जलभराव से यातायात धीमा पड़ गया और पीडब्ल्यूडी को 50 से अधिक शिकायतें मिलीं। चिह्नित संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ आम सड़कें भी पानी में डूबी नजर आईं। रक्षाबंधन के मौके पर घरों से निकले लोग जगह-जगह जाम में फंसे रहे।