मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स को लेकर केंद्रीय जांच का सामना कर रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। ड्रग्स सिंडिकेट चलाने के आरोप में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत को मुंबई के एक विशेष अदालत एनडीपीएस ने 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि आज सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत समाप्त हो रही थी जिसको लेकर कोर्ट ने सुनवाई की है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई समेत एनसीबी ने 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा कर 22 सितंबर कर दिया गया। 8 सितंबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद रिया समेत 18 लोगों की अब तक तीन बार न्यायिक हिरासत बढ़ा जा चुकी है। इससे पहले 6 अक्टूबर तक हिरासत में रखा गया था जिसे आज बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दिया गया है।