उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी ने पहले ईंट से पत्नी के सिर पर वार किया, फिर गला रेतने की कोशिश की और अंत में उसे छत से नीचे फेंक दिया। यह दर्दनाक घटना सोमवार देर रात चौबेपुर थाना क्षेत्र में घटी।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी के घर के बाहर से पत्नी का लहूलुहान शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कानपुर के एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी ने वारदात को शराब के नशे में अंजाम दिया।
शराब की लत और घरेलू हिंसा
पड़ोसियों के मुताबिक, आरोपी शराब पीने का आदी है और अक्सर नशे में घर लौटने के बाद पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। सोमवार की रात भी आरोपी शराब के नशे में था। पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और विरोध करने पर आरोपी ने ईंट से पत्नी के सिर पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गई।
बर्बरता की हदें पार
इसके बाद आरोपी ने चाकू से पत्नी का गला काटने का प्रयास किया। जब उसे लगा कि पत्नी अभी भी जिंदा है, तो उसने पत्नी को उठाकर छत से नीचे फेंक दिया। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि वह खुद फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सबूत इकट्ठा किए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वारदात के समय आरोपी नशे में था।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि हत्या के कारणों का सही पता लगाया जा सके।