बीकानेर में कार पर पलटा डंपर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

कल देर रात जिले के देशनोक में हुए भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक डंपर ओवरब्रिज पर गुजर रही कार पर पलट गया। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह में शामिल होकर नोखा लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब ढाई बजे देशनोक ओवरब्रिज पर हुआ। तेज गति से चल रहा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। डंपर के भारी वजन के नीचे कार पूरी तरह पिचक गई, जिससे उसमें सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार और डंपर दोनों एक ही दिशा में जा रहे थे। डंपर के पलटने से कार में सवार लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची देशनोक पुलिस ने कार में सवार लोगों की मदद के लिए क्रेन और तीन जेसीबी के सहारे ट्रोले को किनारे करने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल सुनील ने बताया कि कार में महिला सहित 6 लोग थे। हालांकि तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here