द्वारका: पेड़ गिरने से ट्यूबवेल कमरे की छत ढही, मां और तीन बच्चों की मौत

आज सुबह दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में तेज हवाओं के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। खरखरी नहर गांव में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पति को हल्की चोटें आईं।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 5:26 बजे हुई, जब जाफरपुर कलां के पास स्थित खड़खड़ी नहर गांव में तेज हवाओं से एक नीम का पेड़ ट्यूबवेल के कमरे पर आ गिरा, जिससे कमरा ढह गया।

हादसे में 26 वर्षीय ज्योति, जो अजय की पत्नी थीं, और उनके तीन बच्चे मलबे के नीचे दब गए। दमकल कर्मियों और पुलिस की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और तुरंत राव तुला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

घटना में अजय पुत्र फूल सिंह कुशवाह को मामूली चोटें आई हैं और उनका उपचार चल रहा है।

कमरे के मलबे के नीचे ज्योति पत्नी अजय उम्र 26 वर्ष और उसके तीन बच्चे दब गए, जिनको पुलिस और दमकलकर्मियों की मदद से मलबे से निकाल कर राव तुला अस्पताल जाफरपुर कलां में ले जाया गया। जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। पांचवां व्यक्ति अजय पुत्र फूल सिंह कुशवाह मामूली रूप से घायल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here