रूस के कामचटका में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी

शनिवार को रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.0 से अधिक रही और इसका झटका सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर दर्ज हुआ। इसका केंद्र धरती से करीब 60 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के बाद प्रभावित क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की गई।

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की अलग-अलग रिपोर्ट

जर्मनी के भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में बताया। वहीं, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इसे 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया और केंद्र की गहराई 39.5 किलोमीटर बताई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि कामचटका क्षेत्र में झटके महसूस किए गए, लेकिन जापान के लिए कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का आकलन

यूएसजीएस की जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से करीब 112 किलोमीटर पूर्व में स्थित था। भूकंप की गहराई लगभग 39 किलोमीटर मापी गई।

जान-माल का नुकसान नहीं

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने संभावना जताई है कि भूकंप से समुद्र में ऊँची लहरें उठ सकती हैं। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र में जुलाई में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी अलर्ट जारी करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here