गुजरात के कच्छ क्षेत्र में बुधवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र भचाऊ से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित था। एक महीने में कच्छ क्षेत्र में यह दूसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
झटकों से सहमे लोग, कोई जनहानि नहीं
भूकंप के दौरान झटके महसूस होते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। इससे पहले भी कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी।
ग्रीस के क्रेते में भी भूकंप, तीव्रता 6.3
इसी दिन ग्रीस के क्रेते द्वीप पर भी सुबह भूकंप के झटके दर्ज किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, वहां भूकंप की तीव्रता 6.3 थी और इसका केंद्र 83 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। हालांकि, ग्रीस में भी किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
2001 में भुज में हुई थी भारी तबाही
गौरतलब है कि कच्छ में 2001 में आए विनाशकारी भूकंप ने भुज में भारी तबाही मचाई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। इस बार भूकंप से कोई जनहानि नहीं हुई है, जिससे स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं।