रूस के कुरील द्वीप समूह के पास शुक्रवार देर रात एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई और इसका केंद्र धरती से 32 किलोमीटर की गहराई में था। यह झटका भारतीय समयानुसार रात 11:50 बजे दर्ज किया गया। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन एहतियातन प्रशासन सतर्क है।
कामचाटका में आया था 8.8 तीव्रता का भूकंप
इससे पहले बुधवार को रूस के कामचाटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विश्व स्तर पर अब तक दर्ज किए गए सबसे तीव्र भूकंपों में छठे स्थान पर रहा। सौभाग्यवश, इस आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई। क्रेमलिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि की।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के आंकड़ों के अनुसार, इस बड़े झटके के बाद 16 घंटों के भीतर 4.4 या उससे अधिक तीव्रता के लगभग 125 आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए, जो तटीय इलाकों में महसूस किए गए।
अफगानिस्तान में भी हिला धरती का सीना
इधर, अफगानिस्तान में भी शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, वहां 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 87 किलोमीटर की गहराई में था। यह झटका भारतीय समयानुसार सुबह 2:33 बजे दर्ज किया गया।