हिमाचल में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को दोपहर 1:33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगते ही लोग दहशत में  घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

चंबा जिले के भरमौर, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगते ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंगस (हमीरपुर) के विद्यार्थी कमरों से बाहर निकल आए। छात्रों को खुले मैदान में बैठाया गया।

राज्य आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता के बताया कि प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके लगे हैं। फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा में 6 किमी गहराई में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here