राजस्थान में 20 ठिकानों पर ईडी का छापा, 2.5 करोड़ कैश जब्त

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी एक्टिव मोड पर आ गई है। जल जीवन मिशन घोटाल में ईडी की टीमों ने राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में एक साथ छापेमारी की। राजस्थान में ईडी की टीमों ने 20 जगहों पर छापे मारे। ये छापे जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदारों, अफसरों, पूर्व अधिकारियों और दलालों के यहां मारे गए। इस दौरान ईडी की टीम ने 2.5 करोड़ कैश, 1 किलो सोने के साथ कई डॉक्यूमेंट भी जब्त किए हैं।   

ईडी ने जिन लोगों के यहां छापा मारा है उसमें राजस्थान सरकार के पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया भी शामिल हैं। टीम ने बड़ाया के जयपुर के बनीपार्क स्थित घर पर दबिश दी। इसके अलावा मिशन से जुड़े दो अन्य ठेकेदारों के वैशाली नगर, सिंधी कैंप और झोटवाड़ा स्थित घरों पर भी छापा मारा गया। कार्रवाई में ईडी की टीम को बनीपार्क स्थित माधोसिंह सर्किल निवासी पूर्व आरएएस अफसर अमिताभ कौशिक के घर से 1.5 करोड़ रुपए नकद और 1 किलो सोना मिला है। सोने के बिस्किट पर विदेशी मोहर लगी हैं। 

जयपुर के सोडाला में जेडीए के तहसीलदार सुरेश शर्मा के यहां से 75 लाख रुपए बरामद हुए हैं। खातीपुरा में ठेकेदार ओमप्रकाश विश्वकर्मा के घर से कई डॉक्यूमेंट जब्त किए गए हैं। हनुमान नगर निवासी कल्याण सिंह कवियों के यहां जमीनों के दस्तावेज पाए गए हैं। अमिताभ कौशिक एक सीनियर आईएएस ऑफिसर और प्रॉपर्टी कारोबारी कल्याण सिंह के नजदीकी बताए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार जल जीवन मिशन में ईडी की एंट्री से पहले एसीबी ने कार्रवाई की थी। इस दौरान एसीबी की टीम ने जल जीवन मिशन से जुड़ी 177 से ज्यादा मेजरमेंट बुक जब्त की थी। अब ईडी ने जांच के लिए एसीबी से जब्त किए गए दस्तावेज भी मांग सकती है।

इसके अलावा ईडी ने बहरोड में भी कार्रवाई की। यहां अधिशासी अभियंता मायाराम सैनी के सरकारी आवास पर टीम पहुंची। जांच के बाद ईडी ने मकान को सील कर दीवार पर नोटिस चस्पा कर दिया। जिसमें लिखा है कि मकान की चाबियां नहीं मिलने पर उन्होंने गवाह की मौजूदगी में ताले तोड़े और जांच के बाद दूसरे ताले लगा दिए। ईडी ने रिटायर्ड आरएएस महेश मित्तल, प्रोपर्टी कारोबारी कल्याण सिंह कविया और संजय बड़ाया, एक्सईएन विशाल सक्सेना, एक्सईन मायालाल सैनी, ठेकेदार पदम चंद जैन, जेडीए नॉर्थ तहसीलदार सुरेश शर्मा और एक रिटायर्ड अधिकारी अमिताभ कौशिक के घरों पर छापे मारे हैं।

20 हजार करोड़ का घोटाला  
जल जीवन मिशन में घोटाले को लेकर ईडी को कार्रवाई के लिए भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शिकायत की थी। किरोड़ी लाल मीणा मीणा ने कहा कि जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ का घपला हुआ है। इसके सारे दस्तावेज मैं एजेंसियों को सौंप चुका हूं। उन्होंने कहा कि सरकार की मिलीभगत से ये घोटाला हुआ है। सरकार ने टेंडर प्रभावित करने के लिए ही साइट विजिट का नियम बनाया। इस विजिट का प्रमाण पत्र देने का अधिकार अधिकारी को दे दिया, ताकि उन अधिकारियों को टेंडर भरने वाले ठेकेदार की जानकारी मिल सके। इससे टेंडर पूलिंग हुई और तय रेट से ज्यादा पर टेंडर हुए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here