महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट रविवार को हैक हो गया। हैकर्स ने अकाउंट पर पाकिस्तान और तुर्की के झंडों की तस्वीरें साझा कीं और लाइव स्ट्रीमिंग भी की। इस घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने साइबर क्राइम पुलिस को सूचित किया। लगभग 30 से 45 मिनट के भीतर उपमुख्यमंत्री का अकाउंट वापस उनके नियंत्रण में ले लिया गया।