एएमयू रजिस्ट्रार पर आया ईमेल: यूनिवर्सिटी को उड़ाने की धमकी

एएमयू रजिस्ट्रार पर आए एक ईमेल ने यूनिवर्सिटी में सनसनी फैला दी है। दो लाख रुपये मांगे गए हैं। रुपये न देने पर  यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, साथ ही खाने में सुअर की चर्बी मिलाने की भी धमकी दी गई है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी किसी शरारती तत्व ने दी है। इस धमकी से यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी मच गई है। यह धमकी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को 9 जनवरी की शाम पांच बजे ईमेल पर भेजकर दी गई है। धमकी का ईमेल आते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन सकते में आ गया। प्रॉक्टर कार्यालय की तरफ से सिविल लाइंस थाना में धमकी भरे ईमेल भेजने वाले के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर के बाद यूनिवर्सिटी पहुंची पुलिस ने कैंटीन सहित अन्य जगहों पर सर्च अभियान चलाया। 

इस संबंध में प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि कुलसचिव के विभागीय ईमेल आईडी पर एक ईमेल आया है, जिसमें दो लाख रुपये अंकित किए गए यूपीआई नंबर पर भेजने की बात कही गई। रुपये न भेजने की सूरत में डायनिंग हॉल के खाने में सुअर की चर्बी का तेल मिलाने के साथ यूनिवर्सिटी को बम से उड़ा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here