दिल्ली से वडोदरा जा रहे इंडिगो विमान 6 E-859 की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. इंजन में वाइब्रेशन होने के बाद ये इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. अभी के लिए विमान की जांच की जा रही है.
किन कारणों की वजह से इंडिगो के इंजन में यूं वाइब्रेशन हुई, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. कितने यात्री विमान में सवार थे, एयरलाइन ने इस बात की भी जानकारी नहीं दी है. सिर्फ इतना कहा गया है कि कुछ तकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली से वडोदरा जा रहे विमान की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.
वैसे इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में स्पाइसजेट विमान बना हुआ है. कुछ ही दिनों के अंदर में कई ऐसे मामले आए हैं जिस वजह से एयरलाइन की छवि कुछ धूमिल हुई है. फिर चाहे वो चलते प्लेन का पक्षी से टकराना रहा हो या फिर इंजन में खराबी, कई मौकों पर स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिली है.