छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में आज सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। इस दौरान AK-47 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई।
सीमावर्ती इलाके में सुबह से जारी इस सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई शुरू की थी। मुठभेड़ रुक-रुक कर चली और पुलिस ने मौके से माओवादी साहित्य, प्रचार सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की हैं।
मारे गए माओवादियों की पहचान अभी की जा रही है। सर्च अभियान जारी है और पूरी कार्रवाई समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।