राजोरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्द घिरे

जम्मू संभाग के राजोरी जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां दो आतंकियों के घिरे होने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान एक जवान घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।अभी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

जानकारी के अनुसार, राजोरी के दूर-दराज हरि चुमा क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हो रही है। इस इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद लगातार इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में मंगलवार शाम चार बजे के करीब आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अभी ऑपरेशन चल रहा है।

इससे पहले सोमवार शाम राजोरी जिले के कालाकोट सब डिवीजन के तरेड़ू क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी गई। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया। सैन्य सूत्रों के अनुसार सेना के जवान तरेड़ू क्षेत्र में रूटीन गश्त पर थे। रात करीब साढ़े आठ बजे मक्का के खेत में संदिग्ध हलचल देखी। इस पर सेना ने फायरिंग की, लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया। सेना ने तत्काल, पुलिस और सीआरपीएफ के साथ पूरे इलाके की घेराबंदी की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here