डोडा-उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक सैनिक शहीद

जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले के भद्रवाह क्षेत्र स्थित सेओज धार में 19 सितंबर को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान लगातार जारी है।

शुक्रवार को उधमपुर के ऊंचाई वाले वन क्षेत्र में सेना और पुलिस को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली। संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शनिवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सैनिक घायल उस समय हुआ जब आतंकवादियों ने डुडू-बसंतगढ़ (उधमपुर) और भद्रवाह (डोडा) की सीमा पर तैनात सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) पर गोलीबारी की।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आसपास रात भर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। शनिवार सुबह संयुक्त तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ और वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

तलाशी अभियान में उधमपुर और डोडा दोनों तरफ ड्रोन और खोजी कुत्तों से लैस अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। हालांकि, अभी तक आतंकवादियों से कोई नया संपर्क नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here