प्रदेश के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि निश्चित रूप से चुनाव में मुद्दे अहम काम करते हैं। प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा कानून-व्यवस्था का था। आज स्थिति क्या है, सबको पता है। यूपी सरकार ने इस मुद्दे पर इस कदर मजबूती से काम किया कि जनता बेहद सुकून में है।
कोरोना महामारी में जिस तरह से यूपी सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया, वह भी जनता जानती है। तीन कृषि कानूनों पर चल रहे आंदोलन की असलियत से किसान अच्छी तरह से वाकिफ हैं। कानून वापस होने के बावजूद आंदोलन खत्म न होना कुछ और ही इशारा करता है। हमने समय से चीनी मिल चालू कराए हैं और गन्ने का 90 प्रतिशत बकाया भुगतान हो चुका है। ऐसे कई कारण हैं जो फिर से भाजपा को वापस सरकार में लाएंगे।