बठिंडा के गांव जीदा में जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज पूरे गांव में सुनाई दी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, धमाका घर के अंदर हुआ, जिससे घर का सामान पूरी तरह बिखर गया।
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घायल पिता-पुत्र की पहचान जगतार सिंह और उनके बेटे गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में यह संभावना जताई गई है कि घर के अंदर किसी तरह के कैमिकल के कारण धमाका हुआ। हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है और कहा है कि घटना के वास्तविक कारणों का पता पूरी जांच के बाद ही लगेगा।