दिवाली के अगले ही दिन एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया. भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया है. शुक्रवार के दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. फैशन इंडस्ट्री के साथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ भी उनका गहरा ताल्लुक था. कई बड़े फिल्म स्टार्स उनके लिए रैंप वॉक करते नजर आ चुके हैं.
रोहित बल 63 साल के थे. वो पिछले साल से दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. वो आईसीयू में भर्ती थे. वहीं 1 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है.
रोहित बल का जन्म कहां हुआ था?
रोहित बल का जन्म 8 मई 1961 को श्रीनगर में हुआ था. वो फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक थे. फैशन इंडस्ट्री को बड़े मुकाम पर ले जाने में उनका अहम योगदान रहा है. निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के भी रिएक्शन आने लगे हैं. लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
करीना कपूर, अनन्या पांडे समेत और भी कई स्टार्स रोहित बल के लिए रैंप पर नजर आ चुके हैं. काजोल, शबाना आजमी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनम कपूर समेत और भी कई बड़े सितारे उनके क्लाइंट थे.
दो बार मिला था डिजाइनर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
रोहित बल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई श्रीनगर से की थी. उसके बाद उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की थी, क्योंकि उनका परिवार श्रीनगर से दिल्ली आ गया था. डिजाइनिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी में दाखिला लिया था. यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद वो फैशन की दुनिया में आ गए और ता उम्र के लिए यहीं के होकर रह गए थे. साल 2001 और 2004 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजाइनर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिला था.